आईपीएल में छाया रतलाम का सितारा, आशुतोष शर्मा ने जिताया मैच
आईपीएल के मंच पर अब एक बार फिर रतलाम का क्रिकेटर चमका है. रतलाम के आशुतोष शर्मा ने एक इंपैक्ट फुल पारी खेली कि हारा हुआ मैच दिल्ली कैपिटल्स जीत गई. आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 नाबाद रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करवा दी. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा था. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल ने केवल 65 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. पहले आशुतोष शर्मा ने स्टाफ के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की उसके बाद विपाराज निगम के 39 और आशुतोष शर्मा के नया 66 रन की बदौलत यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम कर लिया.
डगआउट में था आशुतोष शर्मा का फेवरेट क्रिकेटर
आशुतोष शर्मा ने जीत के बाद केविन पीटरसन को उनके सिग्नेचर शॉट रिवर्स स्वीप के माध्यम से सलाम किया. आशुतोष शर्मा के फेवरेट क्रिकेटर में इंग्लैंड के केबिन पीटरसन और बेन स्टोक्स शामिल है. अपने आइकन को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में पाकर आशुतोष ने ऐसी पारी खेली की हर कोई देखता रह गया.
रतलाम में क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष
रतलाम के क्रिकेट प्रेमियों में आशुतोष शर्मा की इस जबरदस्त पारी को लेकर हर्ष उल्लास का माहौल है. JRI क्लब के खिलाड़ियों ने आतिशबाजी कर आशुतोष की परी का जश्न मनाया है.