इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली केपिटल की तरफ से खेलने उतरे आशुतोष शर्मा, क्या बनेंगे संकटमोचक
रतलाम की गलियों से निकले क्रिकेटर आशुतोष शर्मा अपने दूसरे आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल की तरफ से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे हैं. आशुतोष शर्मा ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने आए हैं जब दिल्ली ने 65 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. आशुतोष शर्मा का पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल डेब्यु काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था. बल्लेबाजी पर आते ही स्टॉप्स के साथ आशुतोष पार्टनरशिप बनाने में जुटे हुए हैं.
बिश्नोई को लगाया चौका
आशुतोष शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान अपना दूसरा चौका रवि बिश्नोई की बॉल पर लगाया है. आशुतोष 14 गेंद खेलकर 14 रन पर खेल रहे हैं.
रतलाम के क्रिकेट प्रेमियों की नजर अपने सितारे पर
रतलाम में क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के समर्थक और प्रशंसक अपने लोकल सुपरस्टार पर नजर बनाए हुए हैं .मैच देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि आशुतोष जरूर एक अच्छी पारी खेल कर अपनी टीम के लिए योगदान देंगे.
गौरतलब है कि आशुतोष ने पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर बॉल पर स्वीप में छक्का लगाकर आशुतोष शर्मा ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.