इंदौर
पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस ,भेजा जेल
मारपीट और एसटी एसी की धाराओं में मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नानक नगर पिपलियाराव इन्दौर में हेयर सैलून कर्मचारी के साथ रितेश उसके साथी के रोड पर सही चलने की बात को लेकर पीडित फरियादी को मारपीट कर धमकी देने पर पीडित फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया,साथ ही साथ एसटी एससी में प्रकरण दर्ज किया गया, आरोपी हितेश व उसके साथियो के तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
इंदौर में बढ़ते अपराधों को नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा संदिग्ध बदमाशो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा उक्त निर्देशों के अनुक्रम में आवश्यक कार्यवाही के हेतु थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव को निर्देशित किया।
प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना में तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य बदमाश रितेश राजपुत पिता पंकज राठौर उम्र 28 साल निवासी 47 तेजाजी चौक पालदा इन्दौर को पहचान कर बदमाश आरोपी को गिफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही की गई, वहीं कोर्ट ले जाते समय बदमाश का जुलूस भी निकाला गया ताकि आमजन में किसी प्रकार का खोफ पैदा न हो और समाज में इस तरह के बदमाश सक्रिय ना हो पाए
आरोपी बदमाश रितेश पर अपराधिक कुल 11 मामले पजीबंद है
प्रकरण जिसमें लूट, अवैध हथियार रखना, गैर इरादतन हत्या, अवैध वसूली, आडीबाजी, बलवा, तोड़फोड़, मारपीट धमकी देने जैसे के दर्ज होना बताया।
आरोपी रितेश राजपूत को माह नवम्बर 2023 में श्रीमान विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट जूनी
इन्दौर के न्यायालय द्वारा सुनवाई उपरांत आरोपी बदमाश रितेश राजपुत को 3 वर्ष के लिये बाउण्ड ओवर किया गया था। घटना में शामिल आरोपी के अन्य साथियो को चिन्हित कर पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से छापेमारी की जा रही है