विधानसभा चुनाव के नतीजों का फाइनल काउंटडाउन शुरू, एमपी सहित चार राज्यों के आएंगे नतीजे
मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम रविवार को आने वाले हैं। मतगणना के लिए फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुका है अब 24 घंटे से भी कम समय चुनाव के नतीजे आने में बचा है। मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी। वहीं, मिजोरम में चुनाव परिणाम के लिए एक दिन का और इंतजार करना पड़ेगा। मिजोरम में मतगणना 4 दिसंबर को की जाएगी।
30 नवंबर की शाम 5:30 बजे से जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल की समीक्षा और चर्चाओं के बीच अब फाइनल नतीजे का समय आ चुका है। जिसका काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू की जाएगी। सबसे पहले मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद 8:30 बजे से EVM से नतीजे बाहर आने लगेंगे। पूरे प्रदेश में 52 मतगणना स्थलों पर कल 561 मतगणना टेबल लगाई गई है।
रतलाम जिले में भी पांच विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतगणना स्थल पर एक दिन पूर्व तैयारी का अंतिम निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर करेंगे। 3 दिसंबर की सुबह 5:00 बजे से मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मचारी एवं उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जा सकेगा। सुबह 8:00 बजते ही सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। वहीं, 8:30 बजे से EVM की मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी। मतगणना स्थल से पहले रुझान 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच आने की संभावना है। बहरहाल मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद मतगणना के लिए किया जा रहा लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है और 3 दिसंबर की दोपहर तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सबके सामने होंगे।