अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 20 रन से जीता मैच, सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी20 मैच जीत कर पांच मातु की सीरीज में अजय बढ़त हासिल कर ली है। रायपुर में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे । ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 3- 1 बढ़त बना ली है।
इससे पहले भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। अच्छी शुरुआत के बाद भारत का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारतीय पारी संभालते हुए 46 और 35 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में अच्छी शुरुआत के बाद रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलवाई। इसके बाद भारत को लगातार विकेट मिलते रहे। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है।