रतलाम के 1200 मतदान केंद्रों पर कल होगा मतदान, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मी
रतलाम में भी मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। शहर के आर्ट एंड साइंस कॉलेज से मतदान दल रवाना हो चुके हैं । वही सैलाना और जावरा की सरकारी कॉलेज से भी आसपास की विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री दी जा चुकी है । 10 हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी कल होने वाले मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिले के 1200 से ज्यादा मतदान केंद्र तैयार हैं । जिसमें अधिकांश पिंक बूथ सहित उत्कृष्ट मतदान केंद्र बनाए गए है।
जानिए किसके बीच है मुकाबला
रतलाम जिले की बात करें तो यहां आलोट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां भाजपा के चिंतामणि मालवीय और कांग्रेस के मनोज चावला को पूर्व सांसद और विधायक प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनौती दे रहे हैं। वहीं, जावरा विधानसभा सीट पर भी त्रिकोणीय और बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने जनसमर्थन जुटा कर दोनों बड़ी पार्टियों को चौंका दिया है। यहां मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र पांडे, जीवन सिंह शेरपुर और कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह सोलंकी के बीच है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। जहां कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत,भाजपा की संगीता चारेल और जयस समर्थित उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के मथुरा लाल डामर कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह डिंडोर और जयस समर्थित डॉक्टर अभय ओहरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है।