हेलमेट नहीं पहना तो होगी कार्रवाई, हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने शुरू किया अभियान
मध्य प्रदेश में अब हेलमेट पहनना और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जा रहा। इस संबंध में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र और जिलों में पुलिस 50 दिवसीय अभियान की शुरुआत करने जा रही है। रतलाम जिले में भी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी जा रही है। दो पहिया वाहन पर यात्रा करते समय यदि हेलमेट नहीं लगाया है या चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाया है । तो वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। अभियान की शुरुआत में यातायात पुलिस वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट पहनने की समझाइश दे रही है । वहीं ,तीन सवारी और नियम विरुद्ध वाहन चला रहे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई है।
वाहन चालकों के अलग-अलग बहाने
ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार राय से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 50 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। यातायात पुलिस को लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट पहनने की समझाइए देने में कई व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि लोग अपनी जान का जोखिम तो उठाते ही हैं वही हेलमेट नहीं पहनने को लेकर अलग-अलग तरह की बहाने बाजी भी करते हैं। कई लोग कहते हैं कि मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
कई लोग घर पास में ही होने और 2 मिनट की यात्रा करने की बात कहते हैं। कई लोग दवा लेने जाने या दूध और दैनिक जरूरत की चीज खरीदने पास में ही जाने का बहाना बनाकर चालानी कार्यवाही से बचते हैं। रसूखदार और राजनीतिक लोगों से फोन लगवा कर चालानी कार्यवाही से बच जाते हैं और खुद की ही जान का जोखिम उठा रहे हैं।