आशुतोष शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मिला मौका, आशुतोष की मैच जीताने वाली इंपैक्टफुल पारी
रतलाम: रतलाम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को आज इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया है। अपने पहले आईपीएल डेब्यु मैच में आशुतोष ने 17 गेंद खेलकर 31 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने आज उन्हें अपने इंपैक्ट प्लेयर की सूची में शामिल किया था। गुजरात टाइटंस ने पंजाब को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में 119 रन पर अपने महत्वपूर्ण 5 विकेट गवा दिए थे। जिसे हासिल करने के लिए पंजाब किंग्स टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज की आवश्यकता थी। ऐसे में कप्तान शिखर धवन ने आशुतोष शर्मा को बल्लेबाजी करने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा । इस तरह प्लेइंग 11 में नहीं होकर भी रतलाम के आशुतोष का आज आईपीएल डेब्यु हो गया । आशुतोष ने पहले से जोरदार बल्लेबाजी कर रहे शशांक सिंह के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को पंजाब किंग्स के पाले में ला दिया। हालांकि विश्व और की पहली गेंद पर आशुतोष शर्मा कैच आउट हो गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने मात्र 17 गेंद में 31 रन की इंपैक्ट फुल पारी खेल दी।
रतलाम के आशुतोष शर्मा को मौका मिलने की संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि आशुतोष शर्मा के अलावा शेष इंपैक्ट खिलाड़ियों में दो गेंदबाज और एक ऑलराउंडर सहित कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज शामिल नहीं है। वहीं, आशुतोष का टीम में चयन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आधार पर ही हुआ है।
गौरतलब है कि रतलाम के रहने वाले आशुतोष शर्मा का चयन पंजाब किंग्स टीम ने आईपीएल 2024 के लिए किया था। उन्हें 20 लख रुपए की बेस्ट प्राइस पर पंजाब की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था।
क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम
आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत प्लेईंग 11 के अलावा भी चिन्हित खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को मैच में कभी भी शामिल किया जा सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार टॉस के बाद प्रत्येक टीम को अपने प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच खिलाड़ियों का नाम देना होता है, जिनमें से एक का वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह खिलाड़ी मैच में किसी भी समय प्लेइंग 11 में किसी अन्य खिलाड़ी की जगह शामिल हो सकता है।
*इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।