सैलाना
सावन के तीसरे सोमवार को पूरा नगर शिवमय हुआ
भोले की भक्ति में श्रद्धालु बम बोले के नारे से गूंज उठा पूरा सैलाना नगर जहां पर आसपास के क्षेत्र से कई जगह से कावड़ यात्रा का आगमन हुआ नगर के कई स्थान पर भक्ति मंडलों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
प्रयत्न जन कल्याण समिति द्वारा 13 वर्षों से लगातार निकाली जा रही शाही सवारी का इस बार भी भव्य आयोजन हुआ भगवान भोले बाबा ने पालकी में सवार होकर पूरे नगर का भ्रमण किया ,यात्रा नीलकंठश्वर महादेव से केदारेश्वर महादेव अडवाणिया पहुंची जहा भक्तजनों ने केदारेश्वर महादेव का अभिषेक किया और अच्छी बारिश और सबके मंगलकामना की प्रार्थना की,