IPL टीम में चयन के बाद रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में बनाया शतक , 83 गेंदों में बनाए 124 रन
रतलाम के प्रतिभावान खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में चयन के बाद रणजी ट्रॉफी मैच में धमाकेदार शतक बनाया है। आशुतोष शर्मा ने अपने पहले ही रणजी ट्राफी मैच में रेलवे की तरफ से खेलते हुए गुजरात के विरुद्ध आक्रामक शतक बनाया है। उन्होंने मात्र 83 बॉल में 12 चौके और 8 छक्के लगाकर से 124 रन बनाये है । खासबात यह है की आशुतोष बल्लेबाजी करने आठवें क्रम पर उतरे थे।
रतलाम के जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को बीते दिनों ही आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम में शामिल किया गया था। पंजाब किंग्स ने आशुतोष को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया था। आशुतोष वर्तमान में रेलवे की टीम से खेलते हैं। वहीं, आशुतोष की इस दोहरी उपलब्धि से रतलाम के क्रिकेट जगत में हर्ष का माहौल है। जवाहर नगर निवासी श्री रामबाबू शर्मा जी के पुत्र एवं अनिल शर्मा के भाई आशुतोष शर्मा को कोच लोकपाल सिंह , JRICA के संरक्षक भगत सिंह भदौरिया अध्यक्ष अजय ठाकुर ,रतलाम ज़िला क्रिकेट संघ अध्यक्ष कीर्ति शरण सिंह ,सचिव जोस चाको ,उपाध्यक्ष निमिष व्यास , प्रदीप उपाध्याय,JRI सचिव अरविंद शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री आशीष यादव एवं अनंत ब्राह्मे सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।
वीडियो स्टोरी देखने के लिए क्लिक करें
अपने पहले ही रणजी मैच में जमाया शतक
आशुतोष शर्मा ने रतलाम के रेलवे ग्राउंड और आरपीएफ ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था और क्रिकेट कोच स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह चौहान और लोकपाल सिंह सिसोदिया की कोचिंग में खेलते हुए मध्य प्रदेश टीम और बाद में रेलवे की टीम में जगह बनाई। आशुतोष के बड़े भाई अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के T20 मैच में रेलवे की तरफ से खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने मात्र 11 गेंद में 50 रन बनाए थे। यही वजह रही कि आईपीएल ऑक्शन में आशुतोष शर्मा के नाम को शामिल किया गया और पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए मूल्य की बेस प्राइज पर खरीदा था। इसके बाद एक बार फिर आशुतोष ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी कर तेज शतक बनाया है। आशुतोष की आक्रामक बल्लेबाजी पर पंजाब किंग्स और अन्य फ्रेंचाइजी टीमों की भी नजर है। वहीं ,उम्मीद है कि अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर आशुतोष आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में भी नजर आएंगे।