मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे आशुतोष शर्मा, 23 गेंदों में बनाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच में एक बार फिर रतलाम के आशुतोष शर्मा का जलवा दिखा है। रतलाम के आशुतोष शर्मा ने मात्र 23 गेंद में अर्धशतक बनाकर पंजाब किंग्स को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया । पंजाब किंग्स की तरफ से मुश्किल समय में खेलने उतरे आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर शशांक सिंह के साथ अच्छी साझेदारी की। वहीं, मनप्रीत ब्रार के साथ भी आशुतोष ने सूझबूझ से बल्लेबाजी कर मैच को लगभग एकतरफा बना दिया था । लेकिन 18 वें ओवर में आशुतोष के कैच आउट हो जाने के बाद पंजाब की टीम जीत की दहलीज तक पहुंच कर भी हार गई। आशुतोष ने 28 गेंद खेल कर 60 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल है।
बहरहाल इस मैच में हार जीत की चर्चा से अधिक आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के चर्चे है। आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज को छक्के लगाए । खासकर जसप्रीत बुमराह को लगाए गए शानदार छक्के पर क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर ने आशुतोष शर्मा की तुलना सूर्यकुमार यादव और एबी डीविलियर्स से की है। पंजाब किंग्स से खेलते हुए अब तक आशुतोष ने केवल चार मैच में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 160 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि आशुतोष शर्मा मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के रहने वाले हैं। वही उनके साथ बल्लेबाजी में धमाका करने वाले शशांक सिंह भी मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश के यह दोनों युवा खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।