रतलाम के सैलाना में निर्दलीय , रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, जावरा और आलोट में भाजपा जीती
रतलाम जिला फाइनल आंकड़े
रतलाम शहर
रतलाम शहर 60708 से भाजपा के चैतन्य कश्यप जीते | उन्हें 109656 और कांग्रेस को 48948 मत मिले
जावरा
जावरा भाजपा के डॉ पांडे 26021 से जीते उन्हें 92019 मत ,कांग्रेस 65998 ,जीवनसिह शेरपुर को 40766 मत मिले
रतलाम ग्रामीण
रतलाम ग्रामीण भाजपा के मथुरालाल डामर 34324 से जीते उन्हें 102968 मत मिले, कांग्रेस को 68644
सैलाना
सैलाना निर्दलीय कमलेश्वर डोडियार 4618 से जीते| उन्हें 71219 ,कांग्रेस को 66601 ,भाजपा को 41584 मत मिले
आलोट
आलोट में भाजपा के डॉ चिंतामणि मालवीय 68884 मतों से जीते उन्हें 106762 ,प्रेमचंद गुड्डू को 37878, कांग्रेस को 33565 मत मिले
रतलाम में मीडिया को प्रवेश से रोका, पत्रकारों ने दिया धरना
मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सुबह 8:00 बजते ही सभी जिला मुख्यालय एवं पर मतगणना का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। सभी मतगणना स्थलों पर कर्मचारी सुबह 5:00 बजे ही पहुंच चुके हैं । चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना कक्ष में डाक मत पत्र पेटी और EVM को लाया जाएगा।
रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर काउंटिंग की सभी तैयारियां पूर्ण पर ली गई है। पांचो विधानसभा क्षेत्र की गणना सुबह 8:00 बजे एक साथ प्रारंभ होगी। सुबह 8:30 बजे से 9:00 के बीच पहले रुझान प्राप्त होने की संभावना है।