रतलाम
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में चार अभी भी फरार 28 लाख रुपए की कीमत के 180 पाइप राजस्थान से जप्त
सरकारी पाइप को लगाया गया था निजी उपयोग में उखाड़ कर लाई आलोट पुलिस
रतलाम के आलोट में जल जीवन मिशन में चोरी गए 30 लाख रुपए के सरकारी पाइप अब जप्त किए गए है । इस बहुचर्चित चोरी को ठेकेदार के ही दो कर्मचारियों ने चुराकर राजस्थान के कोटा और दौसा जिले में छुपाए थे । इतना ही नहीं इन पाइपों को लाईन मे बिछाकर उपयोग किया गया था। जिसे उखाड़कर आलोट पुलिस अब वापस लेकर आई है। इस पूरे मामले में आलोट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों की तलाश जारी है।
पूरा मामला 6 अगस्त का है जब ठेकेदार अनिल बैरागी ने शिकायत लिखवाई थी कि 30 लाख रुपए कीमत के 231 पाईप चोरी हो गए हैं । इन पाइपों की मदद से आलोट और ताल में गांधी सागर बांध का पानी लाया जाना है ।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पुलिस को कुछ लोगों पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया तो इस पूरी हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा हुआ।
दरअसल ठेकेदार के यहां काम करने वाले हरिराम और विकास दोनों ही चोरी के मास्टरमाइंड है। जिन्होंने कुछ महीने पहले काम छोड़ दिया था लेकिन इन दोनों को पता था कि यहां पर पाइप रखे हुए हैं । बस यही से इन दोनों पुराने कर्मचारियों ने चोरी का प्लान बनाया और बकायदा जीवन, बजरंग, और कुलदीप नाम के तीन लोगों को इकट्ठा कर हाईडोरिलिक और आधुनिक तकनीक की मदद से इन चोरी के 271 पाइप को चुराकर राजस्थान भिजवा दिया।
यह पाइप मुकेश और सुरेश नाम के दो ठेकेदारों के यार्ड में डंप भी कर दिए गए । इसके बाद इन पाइपों को पाइपलाइन डालने में उपयोग में लाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने समय रहते इस पूरे गिरोह को पकड़ लिया। और पाइप उखाड़ कर वापस आलोट ले गए इस बहुचर्चित चोरी में अब तक ट्रक ड्राइवर उसके हेल्पर सहित कुल तीन आरोपी गिरफ्तार है जबकि मास्टरमाइंड हरिराम और विकास सहित राजस्थान के दोनों ठेकेदार मुकेश और सुरेश फरार है । जिनके ऊपर पुलिस ने पांच ₹5000 का इनाम घोषित किया है । आलोट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ताल आलोट को मिलेगा गांधीसागर डैम का पानी
वही इस बहुचर्चित चोरी के खुलासे से आलोट और ताल के लाखों लोगों ने राहत की सास ली है क्योंकि पाइप मिलने से अब उनके कस्बे में समय पर पाईप लाईन बिछाई जा सकेगी और पानी उनके घरो तक पहुंच जाएगा।