मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खुले बोरवेल ने ली एक और मासूम की जान , रेस्क्यू के बाद अस्पताल में माही ने दम तोड़ा
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 वर्षीय मासूम माही को बचाया नहीं जा सका। बोरवेल में 22 फीट की गहराई पर फंसी मासूम को निकालने के लिए 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन माही बेहोशी की हालत में बाहर लाई गई जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। 5 वर्षीय माही को सुबह 3:15 बजे रेस्क्यू कर बाहर निकल गया था जहां से उसे पचोर स्थित अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया था जहां सुबह 7:00 बजे उसकी मौत की खबर सामने आई है।
घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रसोदा गांव की है। जहां मंगलवार शाम 5:30 बजे 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। मासूम माही अपने नाना नानी के साथ खेत पर गई थी जहां खेलते समय वह खुले बोरवेल में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी और तत्काल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। राज्य 3:15 बजे उसे बोरवेल से रेस्क्यू कर बाहर निकल भी लिया गया था लेकिन वह बेहोशी की हालत में थी। पिछोर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान करीब 7:00 बजे उसकी मौत हो गई।
बहरहाल इस दुखद घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लेकिन मध्य प्रदेश में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं और खुले में बोरवेल छोड़ने की लापरवाही की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ पा रही है। मध्य प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के गिरने की इस वर्ष में यह तीसरी घटना है।