सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से पांचवी की कक्षाओं का समय परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए खानापूर्ति के निर्देश
मध्य प्रदेश में मावठे की बारिश के बाद सर्दी और कोहरे के असर की वजह से सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाओं में समय परिवर्तन किया गया है। रतलाम कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में जिले के समस्त शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से लगाई जाएगी। कक्षा छठी से 12वीं तक की कक्षाएं समय अनुसार ही लगेगी।
गौरतलब है कि रतलाम में रविवार को हुई जोरदार बारिश के बाद बिगड़े मौसम से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार और मंगलवार को कोहरे और सर्दी के असर की वजह से छोटे बच्चों और अभिभावकों को परेशान होना पड़ा है। मंगलवार को ही प्रदेश के भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन रतलाम जिले में सर्दी और कोहरे के असर को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुए। वहीं ,आज दोपहर केवल नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों को सुबह जल्दी कक्षा लगने से राहत दी गई है। कलेक्टर रतलाम द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद स्कूली छात्रों के अभिभावकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अभिभावकों ने कहा कि 2 दिन तक प्रशासन सोता रहा और बच्चे ठिठुरते रहे। अब नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों को सुबह 9:00 बजे तक की राहत देकर खानापूर्ति की जा रही है।