मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान चारधाम की यात्रा से भी बड़ा पुण्य: हेमंत खंडेलवाल
रतलाम। बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री और फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने की। इस दौरान जिले के 2500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षा की सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति
मुख्य अतिथि हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन में फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “लोग अक्सर बड़े भंडारे और धार्मिक आयोजन करते हैं, लेकिन यदि कोई व्यक्ति एक गरीब बच्चे की शिक्षा की चिंता कर ले, तो वह चारधाम की यात्रा से भी बड़ा काम होगा।” उन्होंने आगे कहा कि मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा किए गए कार्य जैसे—खेल मेला और आवास निर्माण—इतने प्रभावी रहे हैं कि संभवतः सरकार ने भी उनसे प्रेरणा लेकर ‘लैपटॉप वितरण’ और ‘प्रधानमंत्री आवास’ जैसी योजनाएं शुरू कीं।
रतलाम में आएगा 1 लाख करोड़ का निवेश: चेतन्य काश्यप
कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान पाने वाले छात्रों की संख्या 1600 से बढ़कर अब 2540 हो गई है, जिनमें से 121 छात्रों ने 93% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
- रोजगार के अवसर: उन्होंने बताया कि आगामी 10 वर्षों में रतलाम निवेश क्षेत्र में 1 लाख करोड़ का निवेश आएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
- संस्कार और परिवार: श्री काश्यप ने आरएसएस के ‘पंच परिवर्तन’ का जिक्र करते हुए अभिभावकों को सलाह दी कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन बच्चों के साथ संवाद करें और उन्हें आदेश देने के बजाय उनकी बात सुनें।

समारोह की मुख्य झलकियां
- 11 वर्षों का सफर: पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में फाउंडेशन अब तक 20,000 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित कर चुका है।
- पुरस्कार: सभी मेधावी छात्रों को प्रतीक स्वरूप रिस्ट वाच और शील्ड प्रदान की गई।
- विशिष्ट अतिथि: कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, उज्जैन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर सहित कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
संभाग प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को नई ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया एवं आभार निर्मल लुनिया ने व्यक्त किया।




