Reported By: Divyaraj Singh
चुनाव में खर्च हुए 12 लाख जुटाने आयोजित किया नोतरा, आदिवासी समाज में है मदत जुटाने की प्रथा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जीत और हार के पूर्वानुमान और हर क्षेत्र से मिल रहे रुझानों की गणना में जुटे हुए हैं। लेकिन रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कमलेश्वर डोडियार ने चुनाव में खर्च हुए 12 लाख रुपए वापस जुटाने के लिए क्षेत्र की जनता से ही मदद मांगी है। निर्दलीय उम्मीदवार ने इसके लिए आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित नोतरा प्रथा का सहारा लिया है। कमलेश्वर डोडियार ने सरवन और रोटी क्षेत्र में रविवार को नोतरा (सहभोज ) आयोजित कर आदिवासी समाज के लोगों से आर्थिक मदद की मांग की है। इसकी ऐवज में उम्मीदवार में उन्हें विधायक बनने पर हमेशा काम आने का वादा किया है। कमलेश्वर डोडियार को इस आयोजन से ₹1 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई है।
दरअसल सैलाना विधानसभा क्षेत्र से कमलेश्वर डोडियार जयस संगठन के समर्थन पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 18000 से अधिक मत प्राप्त हुए थे। इस बार भी कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत और भाजपा की संगीता चारेल के सामने कठिन चुनौती पेश की है। लेकिन कमलेश्वर डोडियार ने मतदान हो जाने के बाद चुनाव में खर्च हुए 12 लाख रुपए जुटाने के लिए आदिवासी समाज की अनोखी परंपरा नोतरा का आयोजन किया है। आमतौर पर इस प्रथा का आयोजन आदिवासी समाज में शादी- ब्याह अथवा मृत्यु भोज के आयोजन में आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। लेकिन कमलेश्वर डोडियार ने समाज जनों से बकायदा आमंत्रण पत्र भेजकर चुनाव में हुए भारी भरगम खर्च के लिए आर्थिक मदद मांगी है।
क्या है यह नोतरा प्रथा
मालवा और राजस्थान के आदिवासी अंचलों में आदिवासी समाज के लोगों के बीच एक अनोखी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में नोतरा कहा जाता है। आदिवासी समाज के लोग अपने घर में होने वाले शादी ब्याह या परिजनों के मृत्यु भोज में होने वाले खर्च के लिए आर्थिक सहयोग की मांग अपने समाज के सामने रखते हैं। इसके लिए एक सह भोज का आयोजन आर्थिक सहायता चाहने वाला व्यक्ति आयोजित करता है। जिसमें समाज के लोग पहुंच कर उसे आर्थिक मदद उपलब्ध करवाते है। इस तरह समाज के सामूहिक प्रयासों से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी अपने घर पर विवाह समारोह अथवा मृत्यु भोज का आयोजन कर पाता है।
बहरहाल निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार ने नोतरे का आयोजन कर सरवन और रावटी क्षेत्र से करीब 1.20 लाख रुपए जुटा लिए हैं। कई लोगों ने उम्मीदवार को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।