हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला नर्सिंग कॉलेज संचालक गिरफ्तार, उदयपुर, मंदसौर, नीमच उज्जैन में संचालित हो रहे थे फर्जी नर्सिंग कॉलेज
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के नाम पर चल रहे बड़े फर्जीवाड़े के मामले में रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने नर्सिंग कॉलेज संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन सैनी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। वर्ष 2015 में कागजों पर नर्सिंग कॉलेज संचालित कर सैकड़ो छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में नवीन सैनी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुआ था। आप ए प्लैटिनम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग डायमंड एकेडमी के नाम से रतलाम, मंदसौर, उदयपुर, नीमच और उज्जैन में फर्जी कॉलेज संचालित कर रहा था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था जिसे औद्योगिक थाना पुलिस रतलाम ने गिरफ्तार किया है।
नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़े का यह मामला तब सामने आया था। जब वर्ष 2015 में डॉ एम.बी. शर्मा नर्सिंग कलेज काटजू नगर रतलाम में जनरल नर्सिंग स्टूडेन्ट (जीएनएम) की प्रथम एवं ततीय वर्ष की परिक्षायें सम्पादित हो रही थी । जिसमें विभिन्न कलेजो के छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुये। इसमें प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम के छात्र एवं छात्राये भी सम्मिलित हुये थे। जिनके प्रवेश पत्र में प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम उल्लेख पाया गया । छात्रों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से संस्था में अध्यनरत है । इस संस्था के नियमित संचालन के संबंध में संदेह होने पर जांच करने पर यह तथ्य सामने आया की प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम नाम की कोई संस्था संचालित नही होना पाई गई । इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा प्लेटिनम इंस्टीयूट नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम जो डायमण्ड एकेडमी मोहन नगर रतलाम में संचालित होना बताई गई है। वास्तव में अस्तित्व में नहीं है । इनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश नियमित आधार पर दिया गया है । किन्तु जांच में भौतिक रूप से संस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का नियमित होना नहीं पाया गया है। दुसरी और प्रत्येक विद्यार्थीयों के प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर एक समान नही है। इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा छात्रों से अवैध रूप से लाभ अर्जित कर शासन व छात्रों के साथ धोखाधडी की गई ।आरोपी नवीन सैनी के विरूद्ध थाना औ क्षेत्र रतलाम में अपराध क्रमांक 543/2015 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच की गई जिसमें धारा 467,468 भादवि का ईजाफा किया गया है।