अनियमितता के मामले में नप गए रतलाम निगम आयुक्त, काम नहीं आई मंत्री जी के दरबार
रतलाम: रतलाम के बहुचर्चित सिविक सेंटर रजिस्ट्री मामले में निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार आखिर निलंबित कर दिए गए । नगर निगम के 22 प्लॉट की अवैध रजिस्ट्री मामले में अनियमितता पाए जाने पर तत्कालीन रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्ष्यकार की जांच रिपोर्ट के आधार पर रतलाम नगर निगमायुक्त अखिलेश गहरवार को निलंबित किया है। गौरतलब है की सिविक सेंटर के 22 प्लाटों की नियम विपरीत रजिस्ट्री का मामला सामने आया था। जिसमें तत्कालीन कलेक्टर ने शिकायत मिलने के बाद जांच रिपोर्ट तलब की थी।इसके बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार पर कार्रवाई की गई है।
नगरीय प्रशासन मंत्री के दरबार में हाजिरी भी नहीं आई काम
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज अल्प प्रवास पर रतलाम पहुंचे थे । जहां मंत्री जी के दरबार में हाजिरी लगाने निगम आयुक्त गहरवार महापौर प्रहलाद पटेल के साथ पहुंचे थे। लेकिन शाम होते होते रजिस्ट्री के मामले में भ्रष्ट आचरण करने वाले निगम आयुक्त नाप दिए गए।
रतलाम जिले में रहते दूसरी बार निलंबित हुए गहरवार
रतलाम जिले में कार्यरत रहते हुए एपीएस गहरवार दूसरी बार निलंबित किए गए हैं। इससे पूर्व जावरा नगर पालिका में सीएमओ रहते हुए भी यह अधिकारी निलंबित हो चुके हैं। इसके बाद अब बहुचर्चित सिविक सेंटर रजिस्ट्री मामले में अनियमितता करना निगम आयुक्त को भारी पड़ गया है।