शाम 5:00 बजे थमेगा चुनावी शोर, अंतिम दौर में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम 5:00 बजे थम जाएगा। रतलाम जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिले की आलोट, जावरा, सैलाना , रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान मचा हुआ है। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवार और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने के कार्य में जुटेंगे।
रतलाम जिले की बात करें तो यहां आलोट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां भाजपा के चिंतामणि मालवीय और कांग्रेस के मनोज चावला को पूर्व सांसद और विधायक प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनौती दे रहे हैं। वहीं, जावरा विधानसभा सीट पर भी त्रिकोणीय और बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने जनसमर्थन जुटा कर दोनों बड़ी पार्टियों को चौंका दिया है। यहां मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र पांडे, जीवन सिंह शेरपुर और कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह सोलंकी के बीच है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। जहां कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत,भाजपा की संगीता चारेल और जयस समर्थित उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के मथुरा लाल डामर कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह डिंडोर और जयस समर्थित डॉक्टर अभय ओहरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है।
17 नवंबर को होगा मतदान
आज शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू हो जाएगी। मतदान दल 16 नवंबर की सुबह सामग्री वितरण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे । जिसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।