एमपी के लड़कों ने 22 गेंद में मारे 66 रन, दो रन से मैच हारे लेकिन दिल जीता
आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ी चमके हैं। रतलाम के आशुतोष शर्मा और भोपाल के शशांक सिंह ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों ने मिलकर मात्र 22 गेंद में 66 रन बना डाले। हालांकि पिछले मैच की तरह यह जोड़ी केवल दो रनों के अंतर से मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। शशांक सिंह ने 25 गेंद में 46 रन बनाए वही आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में 32 रन बनाकर मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंचा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद में 20 ओवर में 183 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के लिए रखा था। जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने मिलकर 22 गेंद में 66 रनों की साझेदारी की। अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। लेकिन यह जोड़ी इस ओवर में 27 रन ही बना सकी। हालांकि मैच भले ही शशांक और आशुतोष की जोड़ी नहीं जीत सकी लेकिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का दिल इन दोनों ने जरूर जीता है। आशुतोष शर्मा को स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच और शशांक सिंह को पावर 4 लगाने के लिए पुरस्कृत भी किया गया।