
सैलाना
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने क्षेत्र में तेजी से फैल रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार को आवेदन क्रमांक 457/VIP/2025 के माध्यम से पत्र लिखकर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक डोडियार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि सैलाना नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से खुलेआम जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री और एमडी ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थों का व्यापार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्व खुलेआम अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध प्रतीत होती है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही। इससे आम जनता में असंतोष व्याप्त है और कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।
विधायक डोडियार ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि ऐसे अवैध कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।
उन्होंने अंत में यह भी अनुरोध किया कि सैलाना नगर में चल रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशे के कारोबार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
विधायक की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि अब इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी और समाज में स्वच्छ व सुरक्षित माहौल स्थापित होगा।





