सोने के दाम पहुंचे 62775 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर, 63 000 पहुंच सकते हैं सोने के दाम
त्योहारी और शादी के सीजन में सोना और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में तेजी बनी हुई है। सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 62800 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी के दाम भी प्रति किलो 77000 के पर पहुंच गए है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजारो में चल रहे उतार-चढ़ाव और बैंकों द्वारा की जा रही सोने की खरीददारी की वजह से सोने के दाम हाइ पर बने हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 63000 के पर भी पहुंच सकते हैं। बीते 1 महीने में ही सोने के दाम करीब 2700 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगे हो गए हैं।
रतलाम के प्रसिद्ध सराफा बाजार में सोने के दाम अधिकतम 62800 प्रति 10 ग्राम रहे हैं ।वहीं, चांदी के दाम भी ऑनलाइन कारोबार में 77150 प्रति किलोग्राम है। अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव, वैश्विक बाजारों में मंदी एवं अन्य कारण से आने वाले समय में सोने के दाम ऑल टाइम हाई पर जा सकते हैं।