सिंगरौली
पिकअप वाहन से 1 किलोमीटर तक बेरहमी से घसीटा,
चितरंगी थाना अंतर्गत सोमवार को वन रक्षक शीतल सिंह बाजार सब्जी लेने गया था जहा सब्जी विक्रेता कमलेश से सब्जी के मोल भाव को लेकर विवाद हो गया, छोटी मोटी कहासुनी के बाद मामला वही शांत हो गया था लेकिन कमलेश ने मोका देख दूसरे दिन मंगलवार को ड्यूटी जा रहे वन रक्षक को पिकअप वाहन से टक्कर मारकर एक किलोमीटर तक बेरहमी से घसीटा हुआ ले गया , जिससे ज्यादा घसटने से शीतल को गंभीर चोट आई , वनरक्षक शीतल सिंह 32 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। उसके बाद कमलेश मौके से फरार हो गया , घटना की जानकारी मिलने के बाद चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने सीएससी भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा भी पहुंचे उन्होंने बताया की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है , कुछ सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होगा