राजपूत संगठनों के राजस्थान बंद का व्यापक असर, सुखदेव सिंह गोगामेडी की कल की गई थी गोली मारकर हत्या
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या के बाद उनके समर्थकों और विभिन्न राजपूत संगठनों ने आज राजस्थान बंद का बुलाया है। जिसका व्यापक असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है खासकर जयपुर, जोधपुर ,बाड़मेर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में राजपूत संगठनों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी और वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेडी की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है।
घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन का नेतृत्व करने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। हमले में गोगामेड़ी और उनके दो साथियों को गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोगामेड़ी के सहयोगियों ने एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत को भी मार गिराया था । हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
बहरहाल राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी में है लेकिन राजपूत नेता की हत्या के बाद राजस्थान में आए इस बावल को संभालना नई सरकार के लिए भी चुनौती पूर्ण होगा।