रतलाम के जावरा में ₹6 लाख की एमडी के साथ पति – पत्नी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम में एक बार फिर मादक पदार्थों के गोरखधंधे पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एमडी नशे के मकड़जाल में सबसे ज्यादा युवा चपेट में आ रहे हैं। वहीं , इसका कारोबार करने वाले अधिकांश अपराधी भी युवा वर्ग से ही आते हैं। जिले के जावरा में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 65 ग्राम एमडी बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जावरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा जेल के पीछे वाली रोड पर आरोपी मादक पदार्थ के साथ जाएंगे। सूचना पर टीम ने दबिश देकर जब संदिग्धों को रोका तो आरोपी नितिन मीणा, नदीम कादर, उमर खान, शाकिर हमजा को अवैध मादक पदार्थ 65 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बरामद हुई एमडी ड्रग की बाजार में कीमत साढ़े छह लाख रुपए है। मामले में आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिंह मीणा 25 निवासी डग झालावाड़ , नदीम पिता अब्दुल कादर 35 निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन 36, निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकिर उर्फ मुर्गा पिता हमजा 62 निवासी जावरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े लाख रुपए की 65 ग्राम एमडी के अलावा 50 हजार रुपए की बाईक भी जप्त की गई है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर ले जा रहे हैं। सूचना पर मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में अलग टीम बनी। टीम ने ईदगाह के सामने आमरोड जावरा पर सर्चिंग की तो बाइक सवार कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 60 ग्राम एमडी ड्रग मिला। जब्त किए गए मादक पदार्थ का मूल्य करीब 6 लाख रुपए है। इससे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
वहीं दूसरे मामले में शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार, निवासी सोनी कॉलोनी, दलौदा, मन्दसौर। नीलू पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार, निवासी सोनी कॉलोनी, दलौदा, मन्दसौर। प्यारू मेव पिता नमीनूर मेव, निवासी हम्मालपुरा, जावरा। आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान, निवासी बिजली घर, जावरा। फरीद उर्फ गोलू मॉडल पिता मोहम्मद साबिर खान, निवासी जावरा को गिरफ्तार किया गया है।