सैलाना
राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा

खाद बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस के धरना प्रदर्शन मे विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत की अगुवाई मे आयोजित विरोध प्रदर्शन मे फांसी के फंदे पर लटके किसान व मुख्यमंत्री के पुतले को पुलिस प्रशासन ने रैली के पूर्व ही हटवा दिया। दिलीप मार्ग खांकी हनुमान मंदिर से निकली रैली मुख्य मार्ग से होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंची जंहा धरने के दौरान किसानो की भीड़ मे अनुविभागीय कार्यालय प्रांगण छोटा पड़ता देखा गया। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए श्री गेहलोत ने प्रशासन से किसानो की समस्या को गंभीरता से लेने की बात कंही,उन्होने खाद बिजली समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु प्रशासन को चेताते हुए कंहा की कांग्रेस के आज का प्रदर्शन महज सचेत करने के लिए है समस्या का निदान नहीं होने पर कांग्रेस जिले मे और भी बड़े प्रदर्शन करेंगी। धरने को डीपी धाकड़, वीरेंद्र सोलंकी, युसूफ कड़पा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। धरने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम तरुण जैन को ज्ञापन सौपा।साथ ही सरवन सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त नगद खाद वितरण केंद्र खोलने की मांग की गईं जिसपर एसडीएम ने उक्त मांग को वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से पूरी करवाने हेतु आश्वस्त भी किया। ज्ञापन मे बताया गया की सैलाना विधानसभा मे रिकार्ड तोड़ 85इंच बारिश होने से अतिवृष्टि की मार से पहले ही खरीफ फसल पूरी तरह नष्ट होचुकी है,वही वर्तमान मे खाद व बिजली के अभाव मे रबी फसल चौपट होने के कगार पर है ऐसे समय मे किसानो को समुचित खाद व बिजली की आवश्यकता है जिसके अभाव मे किसान बर्बादी की कगार पर है।प्रदर्शन के दौरान सैलाना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश डिंडोर, रावटी ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र गरवाल, सरवन ब्लाक अध्यक्ष छगन भगोरा,बाजना ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश डामर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला,पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत, श्री राम चौधरी, युवा कांग्रेस नेता हनी गेहलोत,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौड़, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी -कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।




