रतलाम: रतलाम के अंतर विद्यालय महाकुंभ की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है खेल चेतना मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री निर्मला भूरिया और एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप शामिल होंगे. इस बहु प्रतीक्षित खेल महाकुंभ में रतलाम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देंगी.26 वें खेल चेतना मेले में 50 से अधिक निजी और शासकीय स्कूल के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो 16 खेलों में स्पर्धा करेंगे.

एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रकल्प खेल चेतना मेले का आयोजन केवल रतलाम में ही नहीं बल्कि सैलाना,नामली और मंदसौर ,नीमच जिले में भी होता है जहां हजारों युवा खिलाड़ी खेलते हैं. छोटे शहरों और काशन में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के चेतना खेल मेला एक लॉन्चिंग पैड की तरह है. जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.




