कमजोर क्षेत्रों में भाजपा ने उतारे स्टार प्रचारक,
जेपी नड्डा आलोट, राजनाथ सिंह ढोढर और शिवराज सिंह रावटी में करेंगे सभा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भारतीय जनता पार्टी अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है। रतलाम जिले की जिन तीन विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से भाजपा उम्मीदवारों को आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम जिले की आलोट जावरा और सैलाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आलोट में गांधी चौक पर दोपहर 12:00 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। आलोट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय के समर्थन में प्रचार करेंगे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जावरा विधानसभा क्षेत्र के ढोढर कस्बे में भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडे के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर 11:30 बजे ढोढर पहुंचेंगे। सीएम शिवराज सिंह भी सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रावटी में उम्मीदवार संगीता चारेल के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले देखने को मिल रहे है। ऐसे में कमजोर पड़ रहे भाजपा उम्मीदवारो के पक्ष में पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को एक ही दिन इन तीन विधानसभा क्षेत्र में उतारा है।