एसपी कलेक्टर ने मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल भेजा
बारिश अधिक होने के कारण सीएम का शाजापुर दौरा हेलीकॉप्टर से न होकर सड़क मार्ग से गुजरा सीएम की सड़क यात्रा की जानकारी भोपाल,सीहोर,राजगढ़ शाजापुर जिले के प्रशासन को लगी चारो जिले की पुलिस एक्टिव मोड़ पर तैनात हो गई सीएम का काफिला भोपाल से राजगढ़ जिले में प्रवेश किया सारंगपुर से 4 किलो मीटर दूर एक निजी होटल के सामने से गुजर रहा था तभी सीएम के काफिले में चल रहें अतिरिक्त वाहन से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई ऑटो में सवार परिवार घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सीएम का काफिला कुछ देर रुका काफिले में सवार सीएम मोहन यादव द्वारा घटना की जानकारी ली साथ चल रहें राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा एवं कलेक्टर माहिप किशोर तेजस्वी ने तुरंत ही घायलों को लेकर सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचे और अपने समक्ष घायलों का उपचार कराया जिसमें एक 13 वर्षीय बच्चें को गंभीर चोट की शंका के चलते एक्सरा कराया गया। शेष परिवार के सभी लोगो को मामूली खरोच की डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार कर बताया की घायलों में सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं,मेडिसिन इंजेक्शन देकर घायलों का उपचार किया जा रहा।.
सड़क मार्ग से निकला सीएम का काफिला किंतु एक हादसे ने जिला प्रशासन को हिला दिया एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली ऑटो की घटना से स्थानीय एवं जिला प्रशासन कुछ देर तो सकते में आ गया था व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बाद भी सीएम के काफिले में चल रहें अतिरिक्त वाहन से ऑटो टकराना किसी गंभीर दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता था उधर एसपी कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के परिजनों का संपूर्ण इलाज करवाकर ही उन्हें सभी प्रकार की मदद देने का भरोसा जताते के बाद अपने गंतव्य पर निकले इतना ही नही एसपी कलेक्टर ने ऑटो में बैठे परिवार के मुखिया को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा की किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमें तत्काल कॉल करें।