2 युवकों की हत्या के मामले में फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, मामले में 7 गिरफ्तार, 14 आरोपी है फरार
रतलाम : रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार आरोपियों में से चार आरोपियों के विरुद्ध रतलाम पुलिस ने 10- 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 14 आरोपी हुई अब भी फरार है। जिसमें से चार प्रमुख आरोपी कान्हा जाट ,राजाराम चौधरी ,ध्रुव जाट और सौरभ मराठा की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 दिन पूर्व दो युवक केशव गुर्जर और गजेंद्र डोडिया की हत्या कर शव फोरलेन पर फेंक दिए गए थे। पुलिस जांच में यह मामला हत्या का निकला था। नामली क्षेत्र में सावरिया और विश्वास ग्रुप के बीच यह विवाद 2020 से चल रहा था। क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के लिए ये गुट काम करते थे और यही वजह इनके बीच विवाद का कारण बनी। मृतक युवक केशव और गजेंद्र सावरिया ग्रुप से जुड़े थे और आरोपी विश्वास ग्रुुप से जुड़े हुए हैं।
आरोपियों ने दोनों की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपियों ने केशव और गजेंद्र की बाइक को पहले कार से टक्कर मारी और इसके बाद उन पर हमला करके मौके पर ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दूसरे वाहनों से शव और बाइक को कांडरवासा फंटे पर पर रख आए थे।