
जर्जर और पुराने भवनों को नए भवन में तब्दील करने की मांग
सैलाना रतलाम
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोद में सरकारी स्कूल की छत शुक्रवार को गिर गई। इसमें मासूम बच्चों की मौत होने के बाद सैलाना विधानसभा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर विद्यालयों के जर्जर भवन एवं जो भवन बिल्कुल भी उपयोग लायक नहीं है उनको लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सभी अधिकारियों को पत्र लिखे और सैलाना विधानसभा क्षेत्र के समस्त जर्जर स्कूल भवनों का तुरंत निरीक्षण कर उन्हें मरम्मत कराई जाए एवं जो भवन ज्यादा जीर्णशीर्ण है उन्हें तत्काल ध्वस्त कर नए भवन का निर्माण किया जाए और बच्चों को नए भवन में स्थानांतरित किया जाए झालावाड़ में हुए हादसे का हवाला देते हुए कमलेश्वर डोडियार ने जिला कलेक्टर राजेश बाथम, जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त, जनजातीय विभाग के मंत्री आदि को पत्र लिख कर अवगत कराया ।
