सिंगरौली
मध्य प्रदेश के सिगरौली में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां भाजपा जिला इकाई को उन्हीं के कार्यकर्ता और विस्तारको की शिकायत थाने में करना पड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिला कार्यालय द्वारा तीन नई मोटरसाइकिल विधानसभा वार विस्तारको दी गई थी ताकि वह प्रचार प्रसार कर सके और मतदान होने के 2 दिन पूर्व जिला कार्यालय पर वापस जमा करावे. लेकिन तीनों विस्तारको द्वारा बिना किसी सूचना के माह जुलाई 2024 तक वाहन जमा नहीं करवाए गए. जिसके बाद भाजपा जिला इकाई ने इस मामले में थाने पर शिकायती पत्र दिया है.
यहां के कार्यकर्ता प्रचार के लिए बाईक लेकर उसका उपयोग अपने निजी कार्यों में कर रहे है. बाईक नहीं लौटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सिंगरौली भाजपा इकाई द्वारा बेड़न कोतवाली में आवेदन दिया गया है.जिसमे संबंधित गाड़ी ले जाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की गई है.
दरअसल विधानसभा 2023 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाई थी. चुनाव हो जाने के बाद गाड़ी वापस नहीं मिलने पर जिला कार्यालय द्वारा प्रदेश कार्यालय को सूचित किया गया जिस पर प्रदेश कार्यालय ने निर्देश दिया की नजदीकी थाने पर उनकी शिकायत की जाए एवं मोटरसाइकिल को जिला कार्यालय पर जमा किया जाना चाहिए.