घटना स्थल पर पर कलेक्टर, एसपी, देवसर विधायक सहित, बचाव दल मौजूद ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
6 जेसीबी एवं चैन माउंटेन मशीन के द्वारा समानांतर गड्ढा बनाकर बचाव कार्य जारी
बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कसर गांव में सोमवार को मक्का के खेत में खोदे गये बोरवेल में खेलते खेलते तीन साल की मासूम बच्ची सौम्या गिर गयी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी
100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सौम्या सोमवार की शाम रामप्रसाद साहू अपनी मासूम 3 वर्षीय बच्ची सौम्या साहू के साथ खेत पर गया था. तभी वह खेत पर ही अपने काम में व्यस्त हो गया और बच्ची खेलने लगी. इस दौरान खेलते वक्त सौम्या खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी.जानकारी के अनुसार कसर गांव के निवासी पिन्टू शाहू के घर के पास मक्का के खेत में बोरवेल लगाया था लेकिन बोरवेल पुराना हो जाने से और उपयोग नहीं होने से किसान ने कुछ वर्ष पूर्व ही उसे मिट्टी डाल कर ढंक दिया था तथा खेती की जा रही थी 25,26 जुलाई को वर्षा होने से मिट्टी के नीचे जाने से गढ़ा हो गया। जिसमें तीन साल की मासूम सौम्या खेलते बोरवेल में गिर गयी।जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद माँ और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा बरगवां थाने में सूचना दी गयी। बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा द्वारा इसकी सूचना जिले के शीर्ष अधिकारियों को दी गयी,जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्ष निवेदिता गुप्ता, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम सहित कई थानों की पुलिस के साथ नगर निगम, एसडीआरएफ, होमगार्ड बचाव दल के साथ पहुंच गये और रेस्क्यू शुरू किया गया ,सौम्या का अब तक पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू दल द्वारा बच्ची को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।फिलहाल बचाव दल द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर बोरवेल के किनारे गड्डा तैयार किया जा रहा है. परिजनों ने बताया आज सौम्या का जन्मदिन है. पूरा परिवार खुश था और यह घटना हो गई. अब परिजन बच्ची के सही सलामत वापसी का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द हमारी बच्ची को जीवित बोरवेल से निकाल लिया जाएगा. वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मासूम बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मौके पर भारी संख्या में बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. बच्ची का पता लगा कर निकालने का प्रयास कर रहा है.