- मजदूर को मिला चमकीला हीरा जो कि जेम्स क्वालिटी का जिसका वजन 19 कैरेट 22 सेंट
आदिवासी मजदूर को खुदाई के दौरान हीरा मिला जिसकी कीमत 80 लाख से अधिक
कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान से मिला हीरा
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है
खबर के मुताबिक राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा खदान लीज पर ली थी। आदिवासी राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान पर भी काम करता था राजू गोंड़ ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान लीज पर लिए हुए हैं और उसे यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा और आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला जिसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चार हो गई जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला वहीं राजू गोंड़ उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी वह यह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे को खर्च करेगा वही हीरा निरीक्षक का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
देश दुनिया में उज्जवल किस्म के हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है यहां की धारा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई और मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा किया।