इंदौर, 16 जुलाई 2024:
आज दोपहर, इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हो गई। बदमाशों ने बैंक में घुसकर हवाई फायरिंग करते हुए कर्मचारियों को बंधक बना लिया और करीब 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे, दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे। उनमें से एक बदमाश ने 12 बोर की बंदूक से हवाई फायरिंग की, जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद, बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और कैश काउंटर से लगभग 7 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही, विजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश रेनकोट पहने हुए थे और उनके चेहरे पर नकाब था। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी का बयान:
इंदौर के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह घटना इंदौर में बढ़ती अपराध घटनाओं की ओर इशारा करती है। पिछले कुछ महीनों में, शहर में कई लूट और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस को इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं:
- डकैती की वारदात दोपहर 3:30 बजे हुई।
- बदमाशों ने 12 बोर की बंदूक से हवाई फायरिंग की।
- बदमाशों ने 7 लाख रुपये लूटे।
- पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।