बाल हनुमान का किरदार निभाने वाले 13 वर्षीय बालक की हार्ट अटैक से मौत, रतलाम के खारवा कला की घटना
रतलाम के खारवा कला गांव से एक दुखद खबर आई है। बाल हनुमान का किरदार निभाने वाले 13 वर्षीय बालक की हार्ट अटैक से जान चली गई । इस बच्चे का नाम मंगल डांगी है। जो की खांरवा कला गांव का निवासी था। प्रभू राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस बच्चे ने बाल हनुमान का किरदार निभाया था। जो खासा लोकप्रिय हुआ था। परिजनों के अनुसार बालक की तबीयत रविवार रात करीब 3:00 बजे अचानक बिगड़ी । मंगल को उल्टी हुई, परिजन तत्काल उसे नागदा के अस्पताल ले गए , लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।
डॉक्टरों ने इस मासूम को मृत घोषित कर दिया । मंगल खारवा कला के सरकारी स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था। वह पढ़ने में होनहार था। उसके असमय चले जाने से पूरा गांव शोक मग्न है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही यह घटना अलार्मिंग है हम सभी के लिए, कि आखिर कैसे छोटे बच्चों में भी अब हार्ट अटैक की समस्याएं बढ़ रही है।हार्टअटैक से इन नौनिहालों की जान पर भी बन रही है । इसका ताजा उदाहरण रतलाम कि यह घटना है। जिसमें एक हष्ट पुष्ट और स्वस्थ बालक की जान चली गई। सवाल इस बात का है कि कैसे स्वस्थ बच्चों में भी यह बीमारी घर कर रही है और इस बीमारी का कोई भी लक्षण सामने नहीं आ पाता है।