रतलाम के रघुनाथगढ़ में जली हुई हालत में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैली हुई है। थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में 65 वर्षीय महिला मांगू बाई का शव जली हुई हालत में बरामद हुआ है। घटना बुधवार रात की है। जहां मृतक महिला के पुत्र मुकेश चौधरी ने थाने पर सूचना दी कि उसकी मां की लाश पलंग पर जली हुई हालत में पड़ी है। नामली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरा में एक संदिग्ध कर में कुछ लोग सवार होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर महिला की हत्या किए जाने की आशंका है। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल और पुलिस के आला अधिकारी भी गांव में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घर में मांगू बाई और उसका पुत्र मुकेश चौधरी रहते थे। बुधवार रात जब मुकेश घर से बाहर था। उसी वक्त पड़ोसियों ने उसे बताया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है। वह जब घर पर पहुंचा तो मांगू बाई पलंग पर अधजली अवस्था में थी। नामली थाना पुलिस महिला की रहस्यमई मौत के मामले में जांच में जुटी हुई है।