
आलोट। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी पल्लवी गौर के निर्देशन में फरारी स्थाई वारंटियों की तामीली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरखेड़ा कला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के एक प्रकरण में 12 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश पिता बहादुर कंजर निवासी अरनिया टोकड़ा, राजस्थान को पकड़ा गया। आरोपी थाना बरखेड़ा कला के हत्या प्रकरण के अलावा थाना आलोट के एक अन्य अपराध में भी लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय आलोट में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र डंडोतिया, सहायक उप निरीक्षक आर.सी. भम्भोरिया, आरक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, ईश्वर धाकड़ एवं आरक्षक शकील की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




