सैलाना क्षेत्र की राजनीति में लंबे समय तक सरल सादगी जीवन यापन करने वाले श्री प्रभु दयाल गहलोत सातवीं पुण्यतिथि का आयोजन प्रतिमा स्थल पर सुबह 10.30 आयोजित होगा, उसके पश्चात 11:00 बजे विक्टोरिया तालाब के मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण किया जाएगा,नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे क्षेत्र के कई कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे कोन है मालवा के गांधी प्रभुदयाल गहलोत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं में जाने जाते थे गेहलोत को क्षेत्र में गांधी के नाम से भी पहचाना जाता रहा है वे सैलाना विधानसभा (अजजा) सीट से सात बार विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल गेहलोत सैलाना विधानसभा सीट वर्ष 1967, 1972, 1980, 1985, 1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में गेहलोत सैलाना विधायक रहे,अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रसिद्ध गेहलोत को क्षेत्र में ‘मालवा का गांधी” कहा जाता हैं। बेबाक शैली के कारण उन्हें 1998 में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद मतदाताओं ने भारी मतों से जिताया था। सच्चाई और सादगी के प्रतीक गेहलोत आचरण और सिद्धांत दोनों से ‘सोशलिस्ट’ थे । उनका सम्पूर्ण जीवन शोषितों, वंचितों और समाज के अंतिम जन के लिए समर्पित था